शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन में सारंगढ़ जिले में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया 4 नवंबर से प्रारंभ हो गई है। आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में होम-टू-होम एन्यूमेरेशन फॉर्म (गणना पत्रक) का वितरण बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा शुरू कर दिया गया है।
इस संबंध में बरमकेला ब्लॉक के पोलिंग बूथ बुदबुदा के बी.एल.ओ. संतोष कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के समस्त बी.एल.ओ. को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। बी.एल.ओ. अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं और गणना पत्रक भरवाने के साथ-साथ नए एवं भावी मतदाताओं से फार्म-6 भरवाकर नाम जोड़ने का कार्य भी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह अभियान 4 दिसम्बर 2025 तक संचालित रहेगा। प्रत्येक मतदाता को दो प्रतियों में गणना पत्रक उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें एक प्रति मतदाता के पास तथा दूसरी प्रति बूथ लेवल अधिकारी के पास सुरक्षित रखी जाएगी। इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची में प्रत्येक मतदाता का नाम, पता एवं अन्य विवरणों को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है।
ज्ञात हो कि विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान वर्तमान मतदाता सूची 2025 के साथ-साथ पूर्व में वर्ष 2003 में किए गए विशेष गहन पुनरीक्षण के मतदाताओं का भी सत्यापन किया जा रहा है। मतदाता निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.voters.eci.gov.in पर जाकर स्वयं भी अपने विवरण की जांच कर सकते हैं और ऑनलाइन गणना पत्रक भरकर पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं।


