शेयर करें...
रायगढ़// केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड पर मंगलवार की सुबह अफरा-तफरी मच गई, जब मुसाफिरों से भरी वासुदेव ट्रेवल्स की बस अचानक बेकाबू हो गई। ब्रेक फेल होते ही बस ने पहले एक फार्च्यूनर कार को रौंदा, फिर फल बेच रहे ठेले को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वहां मौजूद लोग गुस्से से भड़क उठे और जमकर हंगामा किया।
हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ। वासुदेव बस (CG 13 Q 0897) रोज की तरह जशपुर के लिए रवाना हो रही थी। जैसे ही बस केवड़ाबाड़ी के मोड़ पर पहुंची, अचानक ब्रेक फेल हो गया और ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। नतीजा – सरस गोयल की दुकान के सामने खड़ी फार्च्यूनर को ठोकते हुए बस सीधे धरमवीर साहू के फल ठेले से जा भिड़ी।
जिस वक्त हादसा हुआ, उसी समय वहां भीड़-भाड़ कम थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। फल ठेले की हालत ऐसी हो गई कि सारे फल सड़क पर बिखर गए। गरीब फल विक्रेता की हालत देखकर आसपास के लोग आक्रोशित हो गए और बस चालक को घेर लिया।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत सिटी कोतवाली को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो भीड़ थोड़ी शांत हुई, लेकिन लोग आरोपी ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। उनका कहना है कि यदि वक्त रहते पुलिस न आती, तो स्थिति और बिगड़ सकती थी।
अब सवाल उठता है – बस की जांच कब होगी?
लगातार चलने वाली वासुदेव बस के मेंटेनेंस पर सवाल खड़े हो गए हैं। आखिर कैसे एक चलती बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया? क्या यात्रियों की जान इतनी सस्ती है? स्थानीय प्रशासन से लेकर RTO तक की भूमिका भी अब कटघरे में है।
हादसे ने एक बार फिर बसों की सुरक्षा और सड़क पर चल रहे सार्वजनिक वाहनों के रखरखाव को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। अगर ऐसे हादसे पर सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो अगली बार मामला इतना “गनीमत” नहीं रहेगा!
टैग्स:
#RaigarhBreakingNews #JashpurBusAccident #KewadabariBustand #BrakeFailCase #FruitVendorLoss #FortunerDamage #PublicAnger #BusDriverArrestDemand #VasudevTravels #TrafficSafety



