शेयर करें...
मुंगेली// भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘नशा मुक्त भारत पखवाड़ा’ अभियान के तहत मुंगेली पुलिस ने नशे के कारोबार पर करारा प्रहार किया है। ऑपरेशन बाज के अंतर्गत पुलिस ने दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तारी ऐसे हुई
18 जून को पुलिस को एक पुख्ता सूचना मिली कि पुलपारा, रामगोपाल तिवारी वार्ड स्थित सामुदायिक भवन के सामने दो युवक सफेद पॉलिथीन में ब्राउन शुगर की अवैध बिक्री कर रहे हैं। प्राप्त सूचना पर सिटी कोतवाली और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तत्काल मौके पर घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लक्की उर्फ अवि पाठक (22) और दीपक विश्वकर्मा (20) के रूप में हुई है। लक्की पाठक के पास से 20 ग्राम और दीपक के पास से 10 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई, दोनों की कुल कीमत 1,50,000 रुपये आंकी गई है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 268/2025 धारा 21 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुराना अपराधी निकला लक्की पाठक
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, लक्की उर्फ अवि पाठक एक आदतन अपराधी है। उस पर हत्या का प्रयास, मारपीट, शराब और गांजा बिक्री जैसे कई आपराधिक प्रकरण पहले से दर्ज हैं। इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने में पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज संजीव शुक्ला के दिशा-निर्देश, पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल के नेतृत्व, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में टीम ने काम किया।
मौके पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गिरीजा शंकर यादव, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर सहित सउनि ईश्वर सिंह राजपूत, प्र.आर. लोकेश राजपूत, नोखेलाल कुर्रे, मनोज ठाकुर, नरेश यादव, यशवंत डाहिरे, रवि जांगड़े, आरक्षक रवि मिंज, भेषज पाण्डेकर, राकेश बंजारा, हेमसिंह ठाकुर, परमेश्वर जांगड़े, विकास ठाकुर और मनोज टण्डन ने सक्रिय भूमिका निभाई।
पुलिस की अपील
मुंगेली पुलिस ने आम नागरिकों से अपील किया है कि यदि कहीं भी अवैध नशे की बिक्री या तस्करी की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी।
#Tags:
#मुंगेलीपुलिस #ब्राउनशुगरगिरफ्तारी #नशामुक्तभारत #ऑपरेशनबाज #NDPSAct #ChhattisgarhCrime #DrugFreeIndia #LocalNews #MungeliNews #BreakingNews