रासायनिक उर्वरक की कमी पर किसानों का आक्रोश, कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में दो दिन का अल्टीमेटम..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// खरीफ सीजन के बीच रासायनिक उर्वरकों की कमी से जूझ रहे किसानों ने रविवार को सरिया थाना पहुंचकर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर आगामी दो दिनों में उर्वरक की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हुई तो वे प्रशासन के खिलाफ जन आंदोलन शुरू करेंगे।

Join WhatsApp Group Click Here

कृषक सेवा सहकारी समिति सरिया (पं.क. 354) के सदस्यों ने थाना प्रभारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि वर्ष 2025 के खरीफ कृषि कार्य के लिए अब तक पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद नहीं मिल पाया है, जिससे उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं और आर्थिक संकट गहरा रहा है। किसानों का कहना है कि पहले भी इस समस्या से शासन को अवगत कराया गया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

समिति के सदस्य मोहन पटेल ने बताया कि खाद की कमी से किसान परेशान और आक्रोशित हैं। यदि प्रशासन ने तत्काल व्यवस्था नहीं की तो आंदोलन अपरिहार्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान किसानों ने नगर में रैली निकालते हुए प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और अपनी मांगों को तत्काल पूरा करने की मांग की।

Scroll to Top