शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// माप तौल विभाग के निर्देश पर नगर पंचायत सरिया के अग्रसेन भवन के सामने दो दिवसीय माप यंत्र सत्यापन शिविर का आयोजन किया गया है। आज इस शिविर का पहला दिन रहा। शिविर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किराना दुकानों सहित विभिन्न छोटे-बड़े व्यापारियों के तौल और माप यंत्रों का सत्यापन किया गया।

इस शिविर के लिए क्षेत्र के सभी छोटे और बड़े व्यापारियों को पहले ही नोटिस के माध्यम से सूचना दी गई थी और उन्हें निर्धारित समय में शिविर में उपस्थित होकर अपने माप यंत्रों का सत्यापन कराने के लिए कहा गया था। इसका उद्देश्य यह था कि अधिक से अधिक व्यापारी समय पर नियमों का पालन कर सकें और किसी प्रकार की कार्रवाई से बचा जा सके।
शिविर में माप यंत्रों की रिपेयर और सत्यापन का कार्य लाइसेंसधारी संस्था विनय इंटरप्राइजेज को सौंपा गया है। संस्था के संचालक मिनकेतन मालाकार ने बताया कि हर वर्ष ऐसे शिविर लगाए जाते हैं ताकि व्यापारियों को सुविधा मिल सके। पहले दिन दोपहर तक करीब 30 से 35 किराना और अन्य व्यापारियों के माप यंत्रों की जांच की जा चुकी है। यह कार्य दूसरे दिन भी जारी रहेगा।
उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि जो व्यापारी अभी तक नहीं पहुंच पाए हैं, वे समय रहते शिविर में आकर अपने माप यंत्रों का सत्यापन जरूर करा लें। सत्यापन नहीं कराने पर उड़नदस्ता टीम द्वारा कार्रवाई की जा सकती है, जिससे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।
माप तौल विभाग के अनुसार विधिक मापविज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 24 के तहत प्रत्येक इलेक्ट्रॉनिक तौल यंत्र और प्लेटफार्म मशीन का सत्यापन वर्ष में कम से कम एक बार अनिवार्य है। अन्य प्रकार के बाट-माप और तौल उपकरणों का सत्यापन दो वर्ष में कम से कम एक बार किया जाना जरूरी है। नियमों का पालन नहीं करने पर धारा 33 के तहत 2 हजार से 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।



You must be logged in to post a comment.