SECL कॉलोनी पहुंची थी दो कॉलगर्ल, पकड़े गए कर्मचारी

शेयर करें...

Join WhatsApp Group Click Here

Share this News

कोरबा : एसईसीएल दीपका क्षेत्र के शक्ति नगर कॉलोनी में शनिवार देर रात बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार, दो एसईसीएल कर्मी कथित तौर पर दो युवतियों के साथ एक बंद क्वार्टर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। इसी बीच सुरक्षा टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को रंगे हाथों पकड़ लिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस ने दरवाजा खटखटाते ही युवकों को बाहर बुलाया। कमरे से एक दोपहिया वाहन मिला, जबकि अंदर से दो युवतियां भी बाहर आईं। इनमें से एक ने युवक को अपना बॉयफ्रेंड बताया, वहीं दूसरी ने पुलिस को बताया कि वह “भैया के बुलाने पर” वहां आई थी। घटना के दौरान महिला कांस्टेबल ने युवकों और युवतियों से सख्ती से पूछताछ की और हाथ में लकड़ी लेकर उन्हें अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया।

फिलहाल, वीडियो वायरल होने के बाद दीपका एसईसीएल कॉलोनी में सुरक्षा व्यवस्था और अनुशासन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि कॉलोनी के कई बंद क्वार्टरों पर ताला तोड़कर कब्जा कर लिया गया है।

Scroll to Top