शेयर करें...
रायगढ़// रायगढ़ के अंबेडकर चौक में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी रायगढ़ पुलिस की तेज़ और सटीक कार्रवाई का नतीजा है, जिसने घटना के महज कुछ दिनों के भीतर आरोपियों को पकड़कर कानून के हवाले कर दिया।
क्या था मामला?
9 जून की सुबह शहर के चक्रधरनगर स्थित अंबेडकर चौक पर लगी डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर किसी ने मिट्टी पोत दी थी। यह दृश्य देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने एक विशेष टीम का गठन किया।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
एसपी के निर्देश पर सीएसपी आकाश शुक्ला और साइबर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में बनी टीम में चक्रधरनगर, जूटमिल, पूंजीपथरा, पुसौर और छाल थाना के अधिकारी और साइबर सेल के जवान शामिल थे। टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मोबाइल टावर डंप डेटा से करीब 5 लाख नंबरों की जांच की।
जांच के दौरान एक फुटेज में दो संदिग्ध युवक नजर आए। ह्यूमन इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के आधार पर इनकी पहचान रमेश जोशी (बजरंग पारा, उम्र 40) और वीरेंद्र सारथी (जोगीडिपा, उम्र 28) के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया।
क्यों की ये हरकत?
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 8 जून को दोनों पटेलपाली में मजदूरी करने गए थे। शाम को शराब पीने के बाद रमेश के घर पहुंचे तो उसकी पत्नी ने दोनों को भगा दिया। इसके बाद दोनों शहर में घूमते हुए अंबेडकर चौक पहुंचे। यहां प्रतिमा के पास रोशनी देखकर कुछ देर रुके और फिर जमीन की गीली मिट्टी लेकर प्रतिमा पर पोत दी। इसके बाद वे जोगीडिपा चले गए।
अगले दिन जब उन्हें पता चला कि लोग इस घटना से नाराज़ हैं, तो वे पुलिस से बचते फिरने लगे। पुलिस ने उनके पहने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं जो घटनास्थल के फुटेज से मेल खाते हैं।
इन धाराओं में हुई कार्रवाई
आरोपियों पर चक्रधरनगर थाने में अपराध क्रमांक 254/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धाराएं भी लगाई गई हैं। दोनों को न्यायालय में रिमांड पर पेश किया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस पूरे मामले को सुलझाने में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल और एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के मार्गदर्शन में सीएसपी आकाश शुक्ला, डीएसपी अनिल विश्वकर्मा, थाना प्रभारी अमित शुक्ला, प्रशांत राव, राकेश मिश्रा, मोहन भारद्वाज, रामकिंकर यादव और साइबर प्रभारी नासिर खान के नेतृत्व में कई थाना स्टाफ ने मेहनत और तकनीकी कौशल से अहम भूमिका निभाई।
जनता से अपील
इस तरह की घटनाएं समाज को तोड़ने की कोशिश होती हैं। रायगढ़ पुलिस ने दिखा दिया है कि शांति और सौहार्द बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जनता से अपील है कि अफवाहों से दूर रहें और ऐसी किसी भी घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
टैग्स:
#रायगढ़न्यूज #अंबेडकरचौक #मूर्तिछेड़छाड़ #पुलिसएक्शन #FactCheck #डॉअंबेडकर #RaigarhPolice #SocialHarmony #LawAndOrder #ViralNews #AmbedkarStatueCase