शेयर करें...
मुंगेली// आम लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाली बीएन गोल्ड रियल स्टेट एंड एलाइड लिमिटेड कंपनी के दो फरार डायरेक्टर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए। मुंगेली पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पिछले 8 साल से फरार चल रहे थे।
पकड़े गए आरोपियों के नाम चरण सिंह ठाकुर (निवासी – आस्टा, जिला सिहोर, म.प्र.) और विक्रम सिंह सोनालिया (निवासी – आस्टा, जिला सिहोर, म.प्र.) हैं। दोनों ने पूछताछ में कबूला कि उन्होंने बीएन गोल्ड कंपनी के डायरेक्टर के रूप में निवेशकों से कुल 5 करोड़ 53 लाख 22 हजार 722 रुपए की ठगी की है।
कैसे हुआ खुलासा
साल 2016 में सरगांव थाना क्षेत्र में एक महिला हैपशिया प्रकाश ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बीएन गोल्ड कंपनी ने उसकी मां से पांच साल तक हर महीने 1000 रुपए जमा करवाए। यह कहकर कि मैच्योरिटी पर मूलधन के अलावा 24,000 रुपए ब्याज भी मिलेगा। लेकिन अप्रैल 2016 के बाद कंपनी फरार हो गई और संपर्क करने पर कोई जवाब नहीं मिला।
शिकायत पर अपराध क्रमांक 262/2016 के तहत धारा 420, 34 आईपीसी, इनामी चिट एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम बैन एक्ट 1978, और निवेशक संरक्षण अधिनियम की धारा 10 के तहत मामला दर्ज किया गया।
अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार
अब तक इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से कुछ के नाम हैं:
- विनय कुमार यादव
- विकास भारती
- अनिल कुमार शर्मा
- गुरविंदर सिंह
- गोपाल दास
- चैतराम केंवट
- बलजीत सिंह
- संदीप सौंध
- विपिन यादव
- चरण सिंह ठाकुर (नवीन गिरफ्तारी)
- विक्रम सिंह सोनालिया (नवीन गिरफ्तारी)
कैसे हुई गिरफ्तारी
पूछताछ में दोनों ने यह स्वीकार किया कि वे कंपनी के डायरेक्टर थे और उन्होंने ही निवेशकों से मोटी रकम इकट्ठा की थी। इसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक संतोष शर्मा, सउनि महादेव खुंटे, आरक्षक जितेन्द्र जाधव और रिपिन बनर्जी की अहम भूमिका रही।
टैग्स:
#मुंगेलीपुलिस #बीएनगोल्डठगी #रियलस्टेटफ्रॉड #पुलिसगिरफ्तारी #क्राइमन्यूज #लोकलन्यूज #छत्तीसगढ़ #धोखाधड़ी #निवेशकसुरक्षा #फरारआरोपीगिरफ्तार