कर्ज से परेशान युवक ने खाया जहर, हुई मौत; साहूकार पर दबाव बनाने का आरोप, पुलिस जुटी जांच में..

शेयर करें...

रायगढ़// चक्रधर नगर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां कर्ज के दबाव और लगातार तकादे से मानसिक रूप से परेशान रूपेश दिवान नमक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। जिसे गंभीर हालत में पहले मेडिकल कॉलेज अस्पताल और फिर रायपुर रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, एम्बुलेंस में ले जाते समय रूपेश को झटके आने शुरू हो गए थे, और उनकी स्थिति अत्यंत चिंताजनक थी।

Join WhatsApp Group Click Here

पीड़ित युवक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने बताया कि वह भारी ब्याज दर पर लिया गया कर्ज और उसे चुकाने के लिए बनाए जा रहे दबाव से मानसिक रूप से टूट चुका है। उसने कहा कि पैसों की तंगी और लगातार हो रहे उत्पीड़न ने उसे इस हद तक पहुंचा दिया कि उसने जहर खाने जैसा कदम उठा लिया।

20 प्रतिशत ब्याज पर लिया था कर्ज
मिली जानकारी के अनुसार, युवक ने अरुण मिश्रा नामक साहूकार से 20 प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज लिया था। समय पर रकम चुकता न होने पर अरुण मिश्रा ने उस पर काफी दबाव बनाना शुरू कर दिया।

मामले की गंभीरता उस वक्त और बढ़ गई जब रात के समय पीड़ित के परिवार में विवाद हुआ, जिसके चलते उसके परिजन डरकर घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां चले गए। इसी बीच साहूकार ने पीड़ित के घर में ताला लगा दिया, जिससे मानसिक रूप से आहत होकर युवक ने जहर का सेवन कर लिया।

साहूकार ने बताया संपत्ति विवाद का मामला
दूसरी ओर, आरोपी अरुण मिश्रा का कहना है कि उसने 22 लाख रुपये में पीड़ित का मकान खरीदा था और सभी कानूनी कागजों की लिखा-पढ़ी भी की थी। लेकिन बाद में पीड़ित ने मकान को किसी अन्य को अधिक कीमत पर बेचने की कोशिश की और अपने पैसे वापस देने की बात कही। उसने दावा किया कि उसने केवल अपनी रकम वापस मांगी, न कि किसी प्रकार का धमकाया।

पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान लिया, दो हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित का बयान दर्ज किया। पुलिस ने अरुण मिश्रा और उसके एक साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में धारा 306 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह मामला प्रथम दृष्टया मानसिक उत्पीड़न और कर्ज वसूली के दबाव से जुड़ा है, लेकिन पूरी सच्चाई दस्तावेजों और पूछताछ के बाद ही सामने आएगी।

Scroll to Top