शेयर करें...
स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संरंगाँव मे जिला नोडल अधिकारी ओ. पी. कौशिक एवं अतिरिक्त् जिला शिक्षा अधिकारी अजय नाथ के निर्देशन में वृक्षारोपण संपन्न हुआ
सरगांव 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शाला प्रबंधन समिति द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शाला परिसर में विभिन्न पौंधे रोपे गए और प्रकृति की समृद्ध बने सुरक्षित बनाने के लिए पलास्टिक मुक्त भारत का संकल्प लिया गया ।

इस अवसर पर विद्यालय के शाला विकास समिति के अध्यक्ष नेहरु साहू , नगर पंचायत सरगाव के अध्यक्ष राजीव तिवारी स्वामि आमानंद विद्यालय की प्राचर्य डॉक्टर स्नेहाचंद्रा
शासकीय उच्चतर माध्यमिक बालक शाला विद्यालय की प्राचार्या मलेशिया एक्का , इश्माइल्ल मेमन एल्डरमेन गीताराम साहू पार्षद ललित पठारी, दुखीराम् कौशिक गोकुल प्रसाद देवांगन, आर के
साहु , आर.सी साहू एवं विद्यायल परिवार के समस्त लोगो की उपस्तिथि मे सम्पन हुवा