शेयर करें...
रायगढ़// खरसिया थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह-सुबह एक ट्रेलर लूट की वारदात ने सनसनी फैला दी। स्विफ्ट कार में सवार चार शातिर बदमाशों ने ड्राइवर को पीटकर न सिर्फ 2600 रुपये और ट्रेलर चाबी छीनी, बल्कि खुद ट्रेलर लेकर फरार हो गए। लेकिन पुलिस की फुर्ती देखिए — ट्रेलर और चारों आरोपी दोनों कुछ किलोमीटर आगे ही धर लिए गए।
फिल्मी स्टाइल में किया ट्रेलर हाईजैक
घटना तड़के करीब 4 बजे की है। ट्रेलर चालक सफराज खान (ग्राम झरियापाली) ने कोयला लोडिंग के बाद रॉबर्टसन साइडिंग से लौटते वक्त जैसे ही देहजरी के पास पहुंचा, सामने से सफेद स्विफ्ट कार (CG 13 U 0557) ने ट्रेलर को रोका। कार से उतरे चार युवक बोले “नीचे उतर”, फिर बिना कुछ कहे ताबड़तोड़ मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी। जेब में रखे 2600 रुपये और ट्रेलर की चाबी छीनकर खुद ही ट्रेलर लेकर नौ दो ग्यारह हो गए।
डायल 112 बना ‘रॉकेट’, चोरों की चोरी में ब्रेक
चालक ने होश दिखाया और फौरन डायल 112 को कॉल किया। पुलिस की टीम रफ्तार में आई और कुछ ही दूर भालूनारा कोल्ड स्टोरेज के पास ट्रेलर खड़ा मिला और मजे की बात, चारों लुटेरे वहीं टहलते हुए दिखे! चारों को मौके पर ही धरदबोचा गया।
गिरफ्त में आए चारों ‘ट्रेलर चोर’
- स्वंय स्वर्णकार – छाल निवासी
- धनराज पटेल – छाल निवासी
- युग शर्मा – छाल निवासी
- दीपक ग्वालवंशी – छाल निवासी
इन सभी के खिलाफ BNS की धारा 126(2), 3(5), 309(6) के तहत केस दर्ज किया गया है। यह पूरी कार्रवाई डायल 112 की फुर्ती और टीमवर्क की जीत रही। वक्त पर रेस्पॉन्स नहीं होता तो ट्रेलर हवा हो जाता। पुलिस अब ये भी खंगाल रही है कि कहीं इस गिरोह का लिंक किसी बड़े नेटवर्क से तो नहीं है।
#Tags:
#RaigarhNews #TrailerLoot #SwiftyChor #KharsiaBreaking #Dial112Hero #ChhattisgarhCrime #LocalMasalaNews #CrimeUpdate #BNSAction #FunnyButReal