शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// सरिया तहसील में सुबह अटल चौक के पास हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके को हिला दिया। मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बरपाली के 7 साल के स्कूली बच्चे हर्षित पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 7 साल की जिया पटेल और उसके पिता मेघनाथ पटेल को गंभीर हालत में हॉस्पिटल भेजा गया था जहां इलाज के दौरान बच्ची की भी मौत हो गई। घटना सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अटल चौक के पास एक ट्रैक्टर खड़ा था। उसके बगल में मेघनाथ पटेल दोनों बच्चों को लेकर अपनी मोटरसाइकिल के साथ खड़े थे। तभी गांधी चौक की ओर से आ रही CG13AT9955 ब्रेज़ा कार का ड्राइवर ओवरस्पीड में पहुंचा और पीछे से तेज टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हर्षित पटेल की वहीं मौत हो गई। मेघनाथ पटेल के दोनों पैर टूट गए हैं और इलाज के दौरान जिया पटेल की भी मौत हो गई है।

कार CG13AT9955 बरमकेला की बताई जा रही है। चालक का नाम सजन अग्रवाल बताया गया है, जो कि बरमकेला का ही निवासी है और कार का मालिक भी है। जानकारी के अनुसार कार में सवार शादी के कार्यक्रम से रायगढ़ से लौट रहे थे। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया और चालक को भी गिरफ्तार कर थाना में सुरक्षित रखा गया।
हादसे के बाद देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद थाने में भी गहमा गहमी की स्थिति निर्मित हो गई और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने एकत्रित होकर हंगामा करना शुरू कर दिया।

थाना में हंगामा और बाद में चक्काजाम
हादसे के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने पहले तो थाने में जमकर हंगामा किया फिर अटल चौक में लंबे समय तक चक्काजाम किया। मौके पर एसडीओपी, एडिशनल एसपी, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित पुलिसबल ने मोर्चा संभाला और आंदोलनकारियों को समझाइश दिया। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि आरोपी के ऊपर एक्सीडेंट की बजाय गैर इरादातन हत्या का केस दर्ज हो और मौके से आरोपी सजन अग्रवाल को बचाने वाले सरिया के रिंकल अग्रवाल के ऊपर भी मामला दर्ज कर तुरंत उसकी गिरफ्तारी की जाए।

मौके पर पहुंची एडिशनल एसपी निमिषा पांडे ने प्रदर्शनकारियों की मांग को मानते हुए रिंकल के ऊपर भी मामला दर्ज करने सहित उनकी सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया उसके बाद चक्काजाम बंद कर आंदोलन समाप्त किया गया। इस दौरान करीब 2 घंटे तक यातायात व्यवस्था बाधित रही और सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी जिसे पुलिसकर्मियों द्वारा धीरे धीरे कर खाली कर सुचारू किया गया।

सरिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाम होते होते आरोपी चालक सजन अग्रवाल को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। वहीं फरार रिंकल अग्रवाल को भी रायगढ़ से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।



You must be logged in to post a comment.