सरिया में देसी भट्ठी के पास ट्रैक्टर चालक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले के सरिया-चंद्रपुर मार्ग पर स्थित देसी शराब भट्ठी के सामने एक बार फिर हादसा हुआ है। रविवार की शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल युवक को बरमकेला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

Join WhatsApp Group Click Here

ट्रैक्टर जब्त, चालक की पहचान हुई

घटना की सूचना मिलते ही सरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी प्रमोद यादव ने बताया कि हादसे में शामिल ट्रैक्टर CG04LF8469 को जब्त कर लिया गया है। ट्रैक्टर मालिक की पहचान चंद्रशेखर रात्रे, निवासी बोंदा के रूप में हुई है। घायल युवक साल्हेपाली (उड़ीसा) का रहने वाला है। मामले की आगे जांच की जा रही है।

ओवर स्पीड और भीड़भाड़ बनी हादसों की वजह

स्थानीय लोगों ने बताया कि देसी शराब दुकान के सामने अक्सर भीड़भाड़ रहती है। यहां शाम के समय लोगों की आवाजाही बढ़ जाती है। बावजूद इसके इस मार्ग से गुजरने वाले कई वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। सरिया पुलिस ने सड़क पर कई जगह बैरिकेड्स लगाए हैं, लेकिन लापरवाह वाहन चालकों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है।

लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क पर गति सीमा सख्ती से लागू की जाए और शराब दुकान के आसपास यातायात व्यवस्था को और मजबूत किया जाए, ताकि बार-बार होने वाले हादसों पर रोक लग सके।

Scroll to Top