शेयर करें...
बिल्हा // बिल्हा परियोजना में माह सितंबर में आयोजित होने वाले पोषण माह में प्रतिदिन भिन्न भिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों पालको एवं जन समुदायो को पोषण व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किये जाने का कार्य परियोजना की 260 आंगनबड़ी केंद्रों के माध्यम से किया जा रहा है
राष्ट्रीय पोषण माह का उद्देश्य ग्राम स्तर में पोषण के प्रति जागरूकता आउटरीच कार्यक्रम पहचान अभियान शिविर व मेलो के माध्यम से जमीनी स्तर तक पोषण के बारे में जागरुक करने हेतु गतिविधिया प्रतिदिन आयोजित की जा रही है इसी क्रम में आज सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में खिलौना मेला के माध्यम से प्रदर्शनी आयोजित किया गया तथा पालको को को खेल खेल में बच्चों के विकास पर चर्चा परिचर्चा कर कार्यक्रम सम्पन कराया गया
Join WhatsApp Group
Click Here