सरिया में श्रीमद्भागवत कथा का आज अंतिम दिवस, हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// नगर पंचायत परिसर सरिया में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा आज अपने अंतिम दिवस में प्रवेश कर गई है। 9 दिसंबर से 15 दिसंबर 2025 तक चल रहे इस सात दिवसीय आयोजन में कथा व्यास पंडित सलिल कृष्ण गुरु द्वारा मधुर और भावपूर्ण कथा वाचन किया जा रहा है।

Join WhatsApp Group Click Here

कथा का आयोजन समस्त नगरवासी सरिया द्वारा किया गया है। प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाली कथा में नगर सहित आसपास के गांवों से हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आज अंतिम दिवस होने के कारण कथा स्थल पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है और पूरा वातावरण कृष्ण भक्ति से सराबोर हो गया है।

जो श्रद्धालु कथा स्थल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, वे यूट्यूब के माध्यम से घर बैठे ही लाइव कथा सुनकर भक्ति रस का आनंद ले रहे हैं। ऑनलाइन माध्यम से भी बड़ी संख्या में लोग कथा से जुड़ रहे हैं।

आयोजकों ने बताया कि कल श्रीमद्भागवत कथा का विधिवत समापन होगा और इसके बाद वृहद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। नगरवासियों और आसपास के ग्रामीणों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कृष्ण प्रेम का लाभ लें और पुण्य के भागी बनें।

Scroll to Top