शेयर करें...
सोशल मीडिया में स्टार बनने के चक्कर में टिक-टॉक पर वीडियो बनाना एक लड़की को इतना भारी पड़ गया कि उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.
बीजापुर/टिक-टॉक वीडियो बनाने के दौरान खदान में डूब रही सहेली को बचाने के चक्कर में दूसरे सहेली की जान चली गई. 20 वर्षीय बीएससी की छात्रा की पानी में डूबने से मौत हो गई है. जबकि उसकी एक फ्रेंड घायल है जिसका इलाज चल रहा है. घटना बीजापुर जिले के जैतापुर का है.
जानकारी के मुताबिक मृतका साधना कुमारी और चांदनी भिंडे समेत तीन युवतियां जैतालुर स्थित कीस्टोन की खुदाई से बने तालाब में जाकर टिक-टॉक बना रहे थे. इसी दौरान चांदनी भिंडे पानी में उतरकर टिक-टॉक वीडियो बनवा रही थी, तभी अचानक डूबने लगी. उसे बचाने के लिए साधना पानी में उतर गई. उसने चांदनी को तो बचा लिया, लेकिन खुद पानी में डूब गई. जिससे उसकी मौत हो गई है. जबकि चांदनी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
घटना स्थल की तस्वीर

बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के जरिए अवैध खनन की वजह से 50 फ़ीट गहरा तालाबनुमा गड्ढा बन गया है. ग्रामीणों ने कई बार खनन का विरोध भी किया था. यही गड्ढा आज जान का खतरा बन गया है. जिसने एक लड़की की जान ले ली.



You must be logged in to post a comment.