तीन गांव, तीन रेड: अवैध शराब कारोबारियों पर एक्शन, एक ही दिन में 85 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, तीन गिरफ्तार..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// अवैध शराब कारोबार के खिलाफ सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पुलिस ने एक साथ तीन जगहों पर दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की है। कुल 85 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई है और तीन आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं। ये कार्रवाई अलग-अलग थाना और चौकी पुलिस की टीमों ने की है।

Join WhatsApp Group Click Here

डोंगरीपाली में खेत के पास पकड़ी गई शराब फैक्ट्री

थाना डोंगरीपाली की पुलिस ने ग्राम केरमेली के तालाब किनारे खेत में चल रहे अवैध शराब निर्माण केंद्र पर छापा मारा। यहां सुबोध निषाद और वासुदेव दीप को हाथ भट्टी से महुआ शराब बनाते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों के पास से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत करीब 4000 रुपये आंकी गई है। साथ ही शराब बनाने के बर्तन, झिल्ली और टॉर्च भी जब्त किए गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

कोतवाली सारंगढ़ की कार्रवाई, 40 लीटर शराब जब्त

थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ की टीम ने जेवरा तालाब के पास से तुलाराम मिरी को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पुलिस ने उसके पास से एक नीले प्लास्टिक डिब्बे में 35 लीटर और एक पीले जरीकेन में 5 लीटर, कुल 40 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की। जब्त शराब की कीमत करीब 8000 रुपये बताई गई है।

कनकबीरा पुलिस चौकी की छापामार कार्रवाई

कनकबीरा पुलिस ने ग्राम कटेल के जंगल इलाके कोसाबाड़ी में छापा मारकर भागीरथी बरिहा को गिरफ्तार किया, जो भारी मात्रा में अवैध शराब तैयार कर रहा था। उसके कब्जे से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत करीब 5000 रुपये है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

लगातार दबिश से शराब कारोबारियों में हड़कंप

तीनों मामलों में आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर पुलिस की सख्त कार्रवाई से शराब माफियाओं में दहशत है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में ऐसे अपराधों पर पूरी निगरानी है और आगे भी सख्ती जारी रहेगी।


#सारंगढ़_बिलाईगढ़ #अवैध_शराब #पुलिस_कार्रवाई #डोंगरीपाली #सारंगढ़_कोतवाली #कनकबीरा #MahuaLiquor #CrimeNews #ExciseAct

Scroll to Top