शेयर करें...
रायपुर// भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को दो अलग-अलग जिलों में तीन सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पहली बड़ी कार्रवाई चांपा एसडीएम कार्यालय में हुई, जहां भू-अर्जन शाखा में पदस्थ अमीन पटवारी बिहारी सिंह और कंप्यूटर ऑपरेटर राजकुमार देवांगन को 1 लाख 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ACB बिलासपुर टीम ने रंगे हाथ पकड़ा।
सूत्रों के अनुसार, दोनों कर्मचारी एक व्यक्ति से मुआवजा राशि दिलाने में मदद करने के नाम पर रकम की मांग कर रहे थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि मुआवजा की राशि खाते में आने के बाद भी दोनों कर्मचारी उसे रिलीज नहीं कर रहे थे और रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायत की जांच के बाद बिलासपुर ACB ने कार्रवाई की योजना बनाई और चांपा SDM कार्यालय में छापा मारकर दोनों को पकड़ लिया। कार्रवाई के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया है।
वहीं दूसरी कार्रवाई में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेंद्रगढ़ में PWD के सब इंजीनियर सी.पी. बंजारे को 21 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए सरगुजा ACB टीम ने गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, ठेकेदार अंकित मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सब इंजीनियर बिल पास करने के लिए 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं। बाद में सौदा 21 हजार रुपये में तय हुआ था।
शिकायत की पुष्टि होने पर ACB टीम ने ठेकेदार को केमिकल लगे नोट देकर कार्यालय भेजा। जैसे ही ठेकेदार ने रकम सौंपी और इशारा किया, टीम ने मौके पर सब इंजीनियर सी.पी. बंजारे को गिरफ्तार कर लिया। ACB टीम ने इसके बाद सब इंजीनियर के आवास पर भी छापा मारा और वहां से नकदी, दस्तावेज और बैंक विवरण की जांच की जा रही है।
दोनों मामलों में ACB की आगे की जांच जारी है। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से सरकारी दफ्तरों में हड़कंप है और यह साफ संकेत है कि भ्रष्टाचार पर ACB की सख्त नजर बनी हुई है।


