शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// सारंगढ़ शहर में गौ हत्या कर मांस बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोचीपारा सारंगढ़ के तीन आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से गौ मांस और काटने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
ऐसे हुई कार्रवाई
पुलिस को रायगढ़ रोड सारंगढ़ निवासी प्रियव्रत स्वर्णकार से शिकायत मिली कि मोचीपारा इलाके में कुछ लोग गौ हत्या कर मांस बेचने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी कामिल हक ने तत्काल टीम रवाना की। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से लक्ष्मीप्रसाद सतनामी (40), मुनु सतनामी (38) और संतोषी सतनामी (36) को पकड़ा। तलाशी में गौ मांस और काटने के हथियार बरामद हुए।
तीनों आरोपियों के खिलाफ पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धाराओं 4, 5, 10 के तहत केस दर्ज किया गया। पूछताछ के बाद उन्हें 4 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
पुलिस टीम रही सक्रिय
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कामिल हक के साथ प्रधान आरक्षक सोनसाय यादव, महेंद्र मारकों और आरक्षक ओमचंद साहू, सुरेन्द्र पटेल, पुरषोत्तम राठौर, चंद्रप्रकाश पाल, योगेश कुर्रे सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
#Tags: #सारंगढ़ #गौहत्या #कोतवालीपुलिस #क्राइमन्यूज #ChhattisgarhNews