जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, दोनों पक्षों पर मामला दर्ज..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले के सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम साल्हेओना में जमीन बंटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ सरिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Join WhatsApp Group Click Here

घटना 08 जून 2025 की सुबह करीब 8 बजे की है। मजदूरी करने वाले सुभाष दास अपने घर के बाहर शासकीय बंजर भूमि में जामुन का पौधा लगा रहे थे। तभी उनका भतीजा राजू महंत वहां पहुंचा और पौधा हटाने को कहा। मना करने पर राजू ने फोन कर जीवन दास, सूरज और भगवान दास को मौके पर बुला लिया। इसके बाद चारों ने सुभाष दास के साथ गाली-गलौच करते हुए हाथ मुक्कों और लात से मारपीट की। सुभाष को बाएं गाल और सिर में चोट लगी है। घटना के गवाह लक्ष्मी कुमार, नंदू और सुभाष की दोनों बेटियां राजकुमारी व रजनी हैं।

उधर, राजू महंत ने भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसके अनुसार सुभाष दास को शासकीय भूमि में पौधा लगाने से मना किया गया था, जिस पर वह गाली-गलौच करने लगा। इस पर राजू का चचेरा भाई ऋषि महंत बीच-बचाव करने आया, लेकिन सुभाष ने उसके साथ भी मारपीट की, जिससे ऋषि की पीठ में चोट आई। यह पूरी घटना सरपंच शौकी सारथी, बीडीसी युराज, पंच लक्ष्मी कोणाकु और गांव के अन्य लोगों ने देखी और सुनी।

थाना सरिया प्रभारी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
राजू दास महंत, जीवन दास महंत और सूरज दास महंत के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वहीं, सुभाष दास महंत के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बता दें की जमीन बंटवारे को लेकर दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है, जो अब कानून-व्यवस्था का मामला बन चुका है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।


#Tag:
#सरिया #सारंगढ़_बिलाईगढ़ #जमीन_विवाद #पारिवारिक_झगड़ा #साल्हेओना #थाना_सरिया #पुलिस_कार्यवाही #BreakingNews #ChhattisgarhNews #GroundDispute

Scroll to Top