बैंक में चोरी की कोशिश नाकाम : लॉकर नहीं टूटने से चोरों के मनसूबे में फिरा पानी, जांच में जुटी पुलिस..

शेयर करें...

रायगढ़/ रविवार अवकाश के बाद सोमवार सुबह जब इंडियन बैंक के कर्मचारियों तथा आफिस स्टाफ बैंक आने लगे। इस दौरान के मुख्य गेट में लगे शटर का ताला टूटा हुआ मिला। जिसके बाद बैंक कर्मी आफिस स्टाफ द्वारा प्रबंधक को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। ततपश्चात बैंक प्रबंधक घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर आए। तो उन्होंने देखा कि शटर में लगा ताला टूटा हुआ था। प्रबंधन द्वारा पुलिस को सुचना दी गई।

Join WhatsApp Group Click Here

कोतवाली पुलिस टीम साईबर पुलिस के और ट्रेकर डाग स्क्वायड की टीम मौके पर आए। और बैंक के अंदर प्रवेश किया गया। वहीं छानबीन में चोर लाकर रूम तक पहुंचे तथा लाकर को चोरी के उद्देश्य से तोड़ने का प्रयास किया गया किंतु इसमें वे सफल नही हो पाए। जबकि बैंक के अंदर कुछ सामान अस्त व्यस्त भी नजर आया हैं। ऐसे में बैंक प्रबंधन द्वारा चोरी की घटना को लेकर मिलान किया जा रहा है। कोतवाली पुलिस आलाधिकारियों के दिशा निर्देश पर सभी पहलुओं में जांच पड़ताल में जुट गई है। हालांकि प्रथम दृष्टया में चोरी का प्रयास प्रतीत हो रहा हैं।

Scroll to Top