शेयर करें...
जांजगीर–चांपा// जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक 25 साल की युवती ने नाबालिग बालक को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा लिया और उसके साथ अनाचार किया। जांजगीर पुलिस ने उसे जगदलपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, 1 जुलाई को नाबालिग के परिजनों ने जांजगीर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका बेटा 28 जून से लापता है। परिजनों ने आसपास काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने आशंका जताई कि कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ले गया है।
पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान तकनीकी जांच के जरिए पता चला कि नाबालिग जगदलपुर में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम जगदलपुर पहुंची और 25 वर्षीय युवती के कब्जे से नाबालिग को बरामद कर लिया।
पूछताछ में युवती ने कबूल किया कि उसने नाबालिग को शादी का प्रलोभन दिया और अपने साथ ले जाकर अनाचार किया। पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है