शादी का झांसा देकर युवती ने किया 14 लाख की ठगी, मेट्रोमोनियल साइट पर हुई थी युवक से दोस्ती..

शेयर करें...

रायपुर// राजधानी रायपुर में एक अनोखी और चौंकाने वाली साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने शादी का झांसा देकर युवक से करीब 14 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपी युवती ने मेट्रोमोनियल साइट के जरिए युवक से संपर्क कर खुद को विधवा बताया और विश्वास जीतने के बाद गोल्ड ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर रकम हड़प ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

मेट्रोमोनियल साइट से शुरू हुई ठगी की कहानी

प्रार्थी अब्दुल हक, रायपुर निवासी, ने शादी के लिए एक मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर अपना बायोडाटा डाला था। कुछ ही समय बाद ‘सादिया शेख’ नामक युवती ने उनसे संपर्क किया। उसने खुद को मध्यप्रदेश की रहने वाली और एक विधवा बताया। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे बातचीत नज़दीकियों में बदल गई। युवती ने शादी को लेकर रजामंदी जताई और अब्दुल को अपने विश्वास में ले लिया। शादी की बातचीत के दौरान सादिया ने अब्दुल को बताया कि वह गोल्ड ट्रेडिंग में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा रही है। उसने अब्दुल को भी इसमें पैसे लगाने की सलाह दी और मुनाफे का लालच दिया। धीरे-धीरे उसने अलग-अलग तरीकों से अब्दुल से कुल 14 लाख रुपए की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर करवा ली।

रकम मिलने के बाद युवती हुई गायब

पैसे मिलने के कुछ समय बाद सादिया ने अब्दुल से दूरी बनाना शुरू कर दिया और फिर संपर्क पूरी तरह से तोड़ दिया। संदेह होने पर अब्दुल ने जब उसकी जानकारी खंगालनी शुरू की तो पता चला कि सादिया की बताई हुई पहचान फर्जी थी। पीड़ित ने तत्काल कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया।

पुलिस ने शुरू की जांच

कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सेल की मदद से ठग युवती की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ठग ने कई फर्जी दस्तावेजों और सिम कार्ड का इस्तेमाल किया है। पुलिस अब ट्रांजैक्शन की डिटेल और कॉल रिकॉर्ड्स के आधार पर छानबीन कर रही है।

Scroll to Top