मारपीट से हुई थी पत्नी की मौत, फरार आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल..

शेयर करें...

रायगढ़// कोतरारोड़ पुलिस ने पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी भीखम दास महंत उर्फ भीखो उर्फ विक्रम (40 वर्ष), निवासी बालमगोड़ा को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी को कल केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास दबोचा गया।

Join WhatsApp Group Click Here

यह मामला 10 अगस्त 2025 का है। ग्राम बालमगोड़ा की एक महिला को गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाया गया था, जहां उसी दिन उसकी मौत हो गई। जांच में सामने आया कि आरोपी भीखम दास लगभग छह माह पहले महिला को अपने साथ लाकर पत्नी के रूप में रख रहा था और आए दिन उससे विवाद कर मारपीट करता था। 7 अगस्त की रात आरोपी ने महिला को बेरहमी से पीटा और गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया था।

पीएम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि महिला की मौत लगातार मारपीट और हाथ जलाने से हुए गंभीर घाव एवं संक्रमण के कारण हुई। इसके आधार पर 13 अगस्त को आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध (क्रमांक 333/2025, धारा 103(1) बीएनएस) दर्ज किया गया।

थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ लिया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त एवं हमराह स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Scroll to Top