मौसम अपडेट : छत्तीसगढ़ मे अगले 48 घंटे में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट..

शेयर करें...

रायपुर// उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव और सक्रिय मानसून द्रोणिका के असर से प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर गुरूवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश भी हो सकती है। पश्चिम-मध्य एवं उससे लगे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट के पास सक्रिय है।

Join WhatsApp Group Click Here

मौसम विभाग के अनुसार, यह प्रणाली 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक चक्रवाती परिसंचरण के साथ दक्षिण की ओर झुकी हुई है। अगले 24 घंटों में इसके अधिक सक्रिय (वेल मार्क्ड) होने और पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। अगले 48 घंटों में यह उत्तर तटीय आंध्र और दक्षिण ओडिशा होते हुए छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगी।

अगले दो दिन के लिए चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बस्तर संभाग के सभी जिलों के साथ-साथ रायपुर और दुर्ग संभाग के अधिकांश इलाकों में अगले दो दिनों तक व्यापक और अच्छी बारिश होगी। कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। इससे नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने और निचले क्षेत्रों में जलभराव की संभावना है।

रायगढ़ में सबसे अधिक बारिश
प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हुई है। वहीं बस्तर और बिलासपुर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई। रायगढ़ में सबसे अधिक 120 मिमी, बसौर में 90 मिमी और बस्तानार में 80 मिमी बारिश दर्ज की गई। रायपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.2 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन में हल्की बारिश के बावजूद उमस बरकरार रही।

ऐसा रहेगा रायपुर का हाल
गुरूवार को रायपुर में आसमान सामान्यतः बादल छाए रहेगें और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। बिलासपुर संभाग के जिलों में आसमान में बादलों का डेरा रहेगा और हल्की से मध्यम वर्षा का दौर चलेगा। किसानों के लिए यह बारिश खरीफ फसलों के लिए लाभकारी मानी जा रही है।

बिलासपुर में बारिश की स्थिति
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बिलासपुर में भी अगले दो-तीन दिन मौसम में नमी और ठंडक बनी रहेगी। 16 अगस्त से व्यापक बारिश हो सकती है। वहीं बुधवार शाम हुई हल्की बारिश से शहर के तापनाम में कुछ गिरावट देखने को मिली। गर्मी से परेशान आमजन के चेहरे पर बारिश की बूंदों ने खुशी ला दी।

मानसून ट्रफ सक्रिय
मानसून ट्रफ इस समय फरीदकोट, मेरठ, कानपुर, मंडला, रायपुर, जगदलपुर से होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर उक्त निम्न दाब केंद्र तक फैली हुई है। इसके असर से छत्तीसगढ़ में मानसून का दौर तेज होने वाला है।

Scroll to Top