शेयर करें...
बलौदाबाजार// छत्तीसगढ़ में खनन माफियाओं की दादागिरी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला बलौदाबाजार जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हारी से सामने आया है, जहां अवैध खनन की शिकायत करने पर एक युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया। इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 12 जून 2025 की है। जानकारी के अनुसार कुम्हारी गांव का रहने वाला परमेश्वर साहू लंबे समय से अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठा रहा था। उसने माइनिंग विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद विभाग की टीम ने गांव में अवैध रूप से खनन कर रहे वाहनों पर कार्रवाई की थी। इसी कार्रवाई से खनन माफिया नाराज हो गए थे।
बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन केवल केंवट, यशवंत पटेल, गया पटेल, दिलहरण वर्मा, दिग्विजय वैष्णव और आनंद दास सहित अन्य आरोपियों ने पहले परमेश्वर साहू से बहस की। जब वह डटा रहा तो सभी ने मिलकर उसे गांव के सार्वजनिक चौक में एक पोल से बांध दिया और बेल्ट व डंडे से तालिबानी सजा देते हुए जमकर पिटाई की।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक को किस तरह बेबस होकर मार झेलनी पड़ी। बताया गया कि पीड़ित ने अपने बड़े भाई को मौके पर बुलाया, लेकिन आरोपियों ने उसकी मौजूदगी में भी पिटाई जारी रखी।
वीडियो वायरल होने के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए सभी 6 आरोपियों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है। फिलहाल यशवंत पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी है।
टैग्स:
#छत्तीसगढ़ #बलौदाबाजार #खननमाफिया #अवैधखनन #पिटाई #ViralVideo #गिधौरी #BreakingNews #CrimeNews #CGNews