थानेदार सस्पेंड : रेत माफिया से साठगांठ पर SP का बड़ा एक्शन, गोलीकांड के आरोपी से बातचीत का वीडियो हुआ था वायरल..

शेयर करें...

राजनांदगांव // छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सोमनी थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन को रेत माफियाओं से मिलीभगत के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। एसपी ने यह कार्रवाई उस वायरल वीडियो के बाद की है जिसमें थानेदार, गोलीकांड के आरोपी रेत माफिया से मोबाइल पर गोपनीय बातें करते नजर आ रहा है।

Join WhatsApp Group Click Here

गोलीकांड के बाद भड़की राजनीति
दरअसल, कुछ दिन पहले जिले के ग्राम मोहड़ा में अवैध रेत खनन का ग्रामीणों ने विरोध किया था। इस पर खनन माफियाओं ने फायरिंग कर दी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस वारदात ने न सिर्फ स्थानीय प्रशासन बल्कि प्रदेश की राजनीति को भी हिला कर रख दिया। ग्रामीणों ने साफ आरोप लगाया था कि अवैध रेत खनन पुलिस और माइनिंग विभाग के संरक्षण में हो रहा है।

वायरल वीडियो ने खोली पोल
इस गोलीकांड के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें सोमनी थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन कथित रूप से आरोपी रेत माफिया से फोन पर बातचीत करते और गोपनीय जानकारी साझा करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे की साख पर सवाल उठने लगे।

SP ने लिया एक्शन
इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक ने सोमनी टीआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी की इस कार्रवाई से साफ हो गया है कि विभाग ऐसे मामलों में अब समझौता नहीं करेगा।

क्या है पृष्ठभूमि

  • ग्राम मोहड़ा में ग्रामीणों ने रेत के अवैध खनन का विरोध किया था।
  • जवाब में माफियाओं ने फायरिंग कर दी।
  • ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस और माइनिंग विभाग मिलकर अवैध रेत कारोबार को संरक्षण दे रहे हैं।
  • इसके बाद सोमनी टीआई का आरोपी माफिया से बातचीत का वीडियो वायरल हुआ।

अब आगे क्या?
पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस मामले में गहराई से जांच की जा रही है। यदि अन्य पुलिसकर्मी भी इसमें संलिप्त पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।


#Tags:
#रेतमाफिया #छत्तीसगढ़_क्राइम #राजनांदगांव #पुलिस_सस्पेंड #सोमनी_थाना #गोलीकांड #वायरल_वीडियो #BreakingNewsCG #खननमाफिया #PoliceCorruption

Scroll to Top