मारपीट मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की निष्पक्ष जांच की मांग..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// घर में घुसकर मारपीट के मामले में सरिया पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने मुख्य आरोपियों को बचाते हुए पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की है।

Join WhatsApp Group Click Here

घर में घुसकर मारपीट का आरोप

वार्ड क्रमांक 8 सरिया निवासी ठंडाराम यादव ने बताया कि 5 सितंबर की सुबह उनके घर के पास पिकअप गाड़ी खड़ी करने की बात पर विवाद हो गया। इसी दौरान हरिशंकर, फागूलाल, रूप कंवर, प्रेम शंकर और विद्या शंकर उरांव ने गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर मारपीट की। आरोप है कि डंडा और पत्थर से हमला कर उन्हें और उनकी पत्नी मीरा यादव को घायल कर दिया गया। इस दौरान पत्नी के कपड़े भी फट गए।

पुलिस पर पक्षपात का आरोप

ठंडाराम यादव का कहना है कि घटना की शिकायत सरिया थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने केवल तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। जबकि दो मुख्य आरोपी विद्या शंकर और प्रेम शंकर को छोड़ दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने जानबूझकर दोनों भाइयों को बचाया है।

एसपी से की निष्पक्ष जांच की मांग

पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर पीड़ित परिवार अब एसपी के पास पहुंचा है। ठंडाराम यादव ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Scroll to Top