काम दिलाने का झांसा, फिर जिस्मफरोशी का जाल — रायपुर में पकड़ी गई सारंगढ़ की महिला..

शेयर करें...

रायपुर// राजधानी में देह व्यापार का धंधा अब नौकरी के नाम पर मासूम लड़कियों को फंसा कर चलाया जा रहा था। मगर रायपुर पुलिस की पैनी नजर ने इस गंदी साजिश को बेनकाब कर दिया। भाटागांव इलाके में दबिश देकर एक महिला को रंगे हाथों पकड़ा गया, जो कथित तौर पर गरीब लड़कियों की ज़िंदगी से खेल रही थी।

Join WhatsApp Group Click Here

भाटागांव में बना रखा था ‘शिकारी अड्डा’

सूत्रों से मिली पक्की खबर के बाद पुलिस ने इटालिया हाउस, भाटागांव में एक किराए के मकान पर छापा मारा। वहां जो कुछ मिला, उसने सबको चौंका दिया। मौके से एक महिला को गिरफ्तार किया गया — जो न सिर्फ गिरोह की सरगना थी, बल्कि खुद लड़कियों को बहला-फुसलाकर इस गंदे धंधे में धकेलती थी।

सारंगढ़ से रायपुर तक फैला ‘जिस्म का खेल’

गिरफ्तार महिला का नाम रूषा खरे (उम्र 38), निवासी अंबेडकर नगर, पेंड्रावन, थाना सरसीवा, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ है। ये महिला सारंगढ़, जांजगीर-चांपा और सरगुजा जैसे इलाकों से गरीब लड़कियों को काम दिलाने का झांसा देकर रायपुर लाती थी, फिर उनका इस्तेमाल करती थी — देह के धंधे में।

पैसे और कंडोम भी मिले, सच्चाई आई सामने

पुलिस ने महिला के पास से 1500 रुपये नगद और कुछ कंडोम जब्त किए हैं। पूछताछ में सामने आया कि महिला लंबे समय से इस काम में लिप्त है और इसके तार दूसरे लोगों से भी जुड़े हो सकते हैं।

पुलिस की टीम ने जाल बिछाया और पकड़ा

इस कार्रवाई में पुरानी बस्ती के नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन, निरीक्षक योगेश कश्यप, उपनिरीक्षक शिशुपाल चंद्रवंशी, महिला प्रधान रक्षक योगिता मिश्रा, महिला आरक्षक कावेरी चक्रवर्ती सहित टीम के अन्य सदस्य — नरेश क्षत्रिय, भुनेश्वर ठाकुर, अनिल चंद्राकर, सुनील शुक्ला, जितेंद्र साहू और कमलेश मांडवी ने मिलकर अहम भूमिका निभाई।

अब चलेगा पूरा नेटवर्क की तलाश का ऑपरेशन

पुलिस ने महिला के खिलाफ अपराध क्रमांक 224/2025 धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अब पुलिस इस गंदे खेल के बाकी किरदारों की तलाश में जुट गई है।


#Tags:
#RaipurNews #SexRacketExposed #BhataGaonRaid #RaipurPoliceAction #BreakingCrimeNews #HumanTrafficking #RaipurUndercover #LocalCrimeNews #JustJobOrTrap #CrimeAlert

Scroll to Top