शेयर करें...
सरगांव – शिक्षक संतोष गुप्ता के द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4000 किलोमीटर की सायकल यात्रा विगत 3 जून से प्रारम्भ किया गया है। कश्मीर के लाल चौंक से प्रारम्भ हुए इस यात्रा में पहले दिन से ही भीषण गर्मी,खराब रास्ता और विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है। एक ओर जहां हमे घरों के अंदर पंखा और कूलर में रहने पर गर्मी से मुक्ति नही मिल रही है वही प्रतिदिन 250 किलोमीटर सायकिल से धूप में यात्रा करना वाले अंतरराष्ट्रीय साइकलिस्ट संतोष गुप्ता के हौसलों के आगे सभी तकलीफों ने घुटने टेक दिए है । शिक्षक के मन मे देशभक्ति की बहती ज्वाला ने रास्ते मे मिलने वालों लोगों और संस्थाओं से केवल पर्यावरण संरक्षण पर जोर देने व सायकल की उपयोगिता बढ़ाने के लिए ही बात की है। उन्होंने कही भी विश्राम करने के लिए सर्वसुविधा,अच्छा भोजन और रात्रि में सोने के आरामदायक बिस्तर की मांग नही की बल्कि जो मिला खा लिया और जहाँ नींद आई सो गए। बिना किसी पुरस्कार की लालच और सम्मान मिलने की इक्छा को मन मे लाये बिना केवल देशभक्ति के जज्बे के साथ 18 जून को कन्याकुमारी में अपनी यात्रा समाप्त करेंगे।