शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// लगातार हो रही भारी बारिश ने जिले में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदी-नाले उफान पर हैं और सड़कों पर पानी का सैलाब नजर आ रहा है। इसी बीच सोमवार सुबह सरिया थाना क्षेत्र के विक्रमपाली स्थित किंकारी नाले में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सुबह करीब 9 बजे उड़ीसा के भुक्ता निवासी प्रेम पटेल की स्विफ्ट कार नाले के तेज बहाव में फंसकर जा गिरी। कार में तीन लोग सवार थे। गनीमत रही कि सभी लोग बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि कार को प्रेम पटेल का छोटा भाई चला रहा था, जो बिलासपुर से घर लौट रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह नाले पर पानी का बहाव बेहद खतरनाक था। पहले एक ट्रक वहां से गुजरा और उसके पीछे-पीछे कार भी निकालने की कोशिश की गई, लेकिन तेज धारा में कार बहकर नाले में गिर गई। लोगों का कहना है कि यह हादसा ड्राइवर की जल्दबाजी और प्रशासन की लापरवाही दोनों का नतीजा है। सड़क पर बेरिकेट तक नहीं लगाए गए थे, जबकि बारिश से हालात पहले ही खतरनाक बने हुए थे।
ग्रामीणों का कहना है कि विक्रमपाली का यह किंकारी नाला बरमकेला से ओडिशा को जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है। ऐसे में इस मार्ग पर सुरक्षा इंतजाम न होना बड़ी लापरवाही है। यहां हर दिन सैकड़ों वाहनों की आवाजाही होती है और खतरा लगातार बना रहता है।
लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने पिछले 15-16 घंटों से जिले में आफत मचा रखी है। सड़कों पर तालाब जैसे हालात हैं और कई पुल-पुलियाओं पर खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन आंख मूंदकर बैठा है। नाले-नदी उफान पर हैं, लेकिन सुरक्षा के कोई इंतजाम नजर नहीं आते।
स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब तक लोगों की जान किस्मत और भगवान के भरोसे चलती रहेगी। बारिश का दौर जारी है और खतरा अभी भी टला नहीं है।