स्कूलों में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू : शिक्षा सचिव ने कलेक्टरो को जारी किया पत्र, पढ़िए दिशा निर्देश..

शेयर करें...

रायपुर// स्कूल में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू होने वाली हैं l स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी कलेक्टर को पत्र जारी कर दिया हैं। छत्तीसगढ़ में स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया एक बार फिर से प्रारंभ कर दी गई है। इस कार्य के सुचारु संचालन के लिए राज्य के सभी जिलों में कलेक्टर और एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटियां गठित कर दी गई हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि युक्तियुक्तकरण कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए। सचिव ने पत्र में स्पष्ट किया है कि इस प्रक्रिया से राज्य में स्कूल शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और शिक्षकों की उपलब्धता में संतुलन स्थापित होगा। जानकारी के अनुसार, युक्तियुक्तकरण के तहत स्कूल शिक्षा विभाग को करीब 13,000 अतिरिक्त शिक्षक उपलब्ध हो जाएंगे। वर्तमान में 7300 से अधिक शिक्षक शहरों के स्कूलों में सरप्लस (अधिक) स्थिति में हैं। इसके अलावा, विभिन्न स्कूलों के विलय (मर्ज) किए जाने से लगभग 6000 शिक्षक अतिशेष हो जाएंगे, जिन्हें आवश्यकता वाले स्कूलों में समायोजित किया जाएगा।

शिक्षा विभाग का मानना है कि इस कदम से ग्रामीण एवं जरूरतमंद क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी दूर होगी और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में सहायता मिलेगी। छत्तीसगढ़ में स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू हो गई है, जिसका उद्देश्य शिक्षा संसाधनों का बेहतर प्रबंधन और संतुलन स्थापित करना है।​

युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया की प्रमुख बातें

  • प्रक्रिया की शुरुआत: स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टरों और एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटियों का गठन किया है, जो युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को क्रियान्वित करेंगी।​
  • शिक्षा सचिव का निर्देश: स्कूल शिक्षा सचिव ने कलेक्टरों को पत्र लिखकर युक्तियुक्तकरण कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।​
  • अतिशेष शिक्षक: राज्य में लगभग 7300 शिक्षक शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में अतिशेष हैं। इसके अतिरिक्त, 4077 स्कूलों के मर्ज होने से लगभग 5000 और शिक्षक अतिशेष होंगे, जिससे कुल मिलाकर करीब 12,000 शिक्षक उपलब्ध होंगे।

पत्र में युक्तियुक्तकरण को लेकर विस्तार में दिशा निर्देश जारी किया गया है l जारी निर्देश के मुताबिक स्कूल के साथ-साथ शिक्षकों का भी युक्तियुक्तकरण किया जाएगा। पढ़िए क्या है विस्तृत दिशा निर्देश…

Yuktiyuktakaran-2025
Scroll to Top