शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़ // जिले सरिया तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पंचधार में सड़क किनारे नाली निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिए जाने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा पानी निकासी के लिए पंचधार-विजयपुर मार्ग पर नाली निर्माण शुरू किया गया था, लेकिन काम बीच में ही बंद कर दिया गया है और इसके लिए खोदी गई मिट्टी आधी सड़क पर बिखरी हुई थी, जो अब बारिश के चलते पूरी सड़क पर फैल रही है।
स्कूल जाने वाले बच्चे, बाइक और साइकिल सवार राहगीर इस फिसलन भरी सड़क पर रोजाना जान जोखिम में डालकर गुजरने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत की लेटलतीफी और लापरवाही के कारण समस्या विकराल होती जा रही है।

मुख्य सड़क पर खतरा बढ़ा
बता दें कि, सरिया से विजयपुर, बुदबुदा और नावापारा छोटे को जोड़ने वाली यह सड़क क्षेत्र की इकलौती मुख्य सड़क है। बारिश के कारण सड़क पर मिट्टी फैल गया है, जिससे राहगीरों के फिसलने और दुर्घटना होने की आशंका बढ़ गई है। कई दोपहिया वाहन सवार फिसलकर गिर भी चुके हैं। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि अगर जल्द ही सड़क से मिट्टी नहीं हटाई गई तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
ग्रामीणों का आक्रोश, पंचायत पर सवाल
ग्रामीणों ने सरपंच और पंचायत सचिव पर कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नाली निर्माण के लिए सड़क किनारे खोदी गई मिट्टी को तत्काल हटाया जा सकता था, लेकिन कई दिनों से यह काम अधूरा पड़ा है। वहीं अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को स्कूल भेजते वक्त हर दिन डर लगा रहता है। कीचड़ भरी सड़क पर बाइक और साइकिल भी ठीक से नहीं चल पा रहे हैं।
ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क से मिट्टी हटाने का कार्य पूरा करने के निर्देश पंचायत को दिए जाएं ताकि राहगीरों और स्कूली बच्चों को राहत मिल सके। इस मामले पर जब हमने ग्राम पंचायत पंचधार के सरपंच से संपर्क किया तो उनका कहना है कि जहा मिट्टी पड़ा है वह जमीन विवादित था, जिसके चलते काम को रोकना पड़ा। वही बारिश के चलते मिट्टी गीला होने के कारण नहीं उठा पाए, 2 दिन से बारिश कम हुआ है, पूरा मिट्टी को कल उठवाते है।
अब देखना यह होगा की पंचधार के सरपंच द्वारा कही बात कितने हद तक सही होती है। मिट्टी हटाई भी जाती है या फ़िर सिर्फ बयान देकर मामला टाल दिया जाता है, यह तो समय ही बताएगा।
You must be logged in to post a comment.