शेयर करें...
बिलासपुर// बिलासपुर के इंजीनियर पति ने मध्यप्रदेश में पत्नी द्वारा दर्ज दहेज प्रताड़ना के मामले में समझौता करने की कोशिश की, लेकिन पत्नी ने पहले ईसाई धर्म अपनाने की शर्त रख दी। पति ने इस पर आपत्ति जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामला अब मध्यप्रदेश पुलिस को जांच के लिए सौंपा जाएगा। चकरभाठा थाना क्षेत्र के बोदरी में रहने वाले एक इंजीनियर और उसकी पत्नी के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद ने अब एक नए मोड़ ले लिया है। आपसी समझौते के लिए पहुंचे पति के सामने पत्नी ने ईसाई धर्म अपनाने की शर्त रख दी, जिसके बाद इंजीनियर पति ने यह मामला बिलासपुर के चकरभाठा थाने में दर्ज कराया है।
इंजीनियर मयंक पांडेय (36), जो कि चकरभाठा के गोल्डन पार्क कॉलोनी में रहते हैं, उनकी शादी वर्ष 2019 में मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले की आमाडांड निवासी रंजना पांडेय से हुई थी। शादी के कुछ वर्षों बाद पति-पत्नी के बीच मतभेद उत्पन्न हो गए, जिसके चलते रंजना अपने मायके चली गई। वहां जाकर उसने अनुपपुर के महिला थाने में मयंक और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया। मयंक पांडेय ने बताया कि 10 मार्च 2025 को इस मामले की पेशी मध्यप्रदेश के न्यायालय में थी, जहां उन्होंने अपनी पत्नी से आपसी समझौते की पेशकश की और एक बार फिर साथ में जीवन शुरू करने की बात कही। इस पर पत्नी ने बताया कि उसने ईसाई धर्म अपना लिया है और अब वह तभी समझौता करेगी जब मयंक भी ईसाई धर्म स्वीकार कर ले।
पत्नी ने कथित रूप से यह भी कहा कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कुम्हारी स्थित मुख्यमंत्री डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल के माध्यम से उसका धर्म परिवर्तन कराया गया है। इसके अलावा, उसने धर्म परिवर्तन करने पर 50 हजार रुपये और एक अच्छी नौकरी का प्रलोभन भी पति को दिया। इतना ही नहीं, मयंक के अनुसार पत्नी ने यह भी कहा कि अगर वह अन्य लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करेगा, तो प्रति व्यक्ति 20 हजार रुपये का लाभ मिलेगा। इन आरोपों से मानसिक रूप से आहत मयंक घर लौटकर अपने परिजनों से चर्चा की और फिर इस पूरे मामले की शिकायत चकरभाठा थाना में दर्ज कराई। चूंकि घटना मध्यप्रदेश के क्षेत्राधिकार में आती है, इसलिए पुलिस ने शून्य में मामला दर्ज किया है और अब यह केस जांच के लिए अनुपपुर पुलिस को सौंपा जाएगा।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, शिकायत के आधार पर सभी तथ्यों की गहराई से जांच की जाएगी। यदि धर्म परिवर्तन से जुड़ी बातें सत्य पाई गईं तो संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मयंक की ओर से दर्ज शिकायत के मुताबिक, यह मामला धर्मांतरण से जुड़ी गंभीर सामाजिक और कानूनी पहलुओं की ओर इशारा करता है।