शेयर करें...
अहमदाबाद// जब आसमान से जलता हुआ विमान ज़मीन पर गिरा, तब किसी ने नहीं सोचा था कि उस मलबे से कोई जिंदा निकलेगा। लेकिन उसी मलबे में एक नाम सांसें लेता रहा—विश्वास कुमार रमेश।

लंदन के निवासी हैं विश्वास
विश्वास कुमार पिछले 20 साल से लंदन में रह रहे हैं। वे भारत अपने परिवार से मिलने आए थे और अब अपने भाई अजय के साथ लंदन लौट रहे थे। यह फ्लाइट उनके लिए एक रूटीन यात्रा थी, लेकिन एक झटके में यह जिंदगी का सबसे भयावह अनुभव बन गई।
वे फिलहाल अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी आंखों, सीने और पैरों में लगी चोटों का इलाज किया जा रहा है, लेकिन मानसिक आघात गहरा है। अस्पताल के बेड से उन्होंने बस एक बात बार-बार कही—
“जहां सबकुछ खत्म हो गया, वहां मैं अब भी ज़िंदा हूं… मुझे अब हर दिन एक नया जन्म लगता है।”
हादसा क्या था?
एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, गुरुवार दोपहर अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी का शिकार हुई। टेकऑफ के लगभग 30 सेकंड बाद विमान पास के मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में कुल 242 लोग सवार थे। 241 की मौत हुई, सिर्फ विश्वास कुमार जीवित बचे।
📌 टैग्स:
#विश्वासकुमार #AhmedabadPlaneCrash #MiracleSurvivor #AI171Crash #HumanStory


 
		 
		 
		 
		

You must be logged in to post a comment.