शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़ // मकर संक्रांति के अवसर पर प्रदेश के 307 ब्लॉकों में अध्यक्षों की घोषणा के बाद कांग्रेस संगठन में हलचल तेज है। इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ताराचंद देवांगन के नेतृत्व में सरिया-बरमकेला के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष उग्रसेन साहू और किशोर पटेल रायपुर पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत से मुलाकात कर गुलदस्ता भेंट किया और जिम्मेदारी सौंपे जाने पर आभार जताया।
मुलाकात के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने दोनों ब्लॉक अध्यक्षों को बधाई देते हुए संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर मजबूत टीम बनाकर काम किया जाए, सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार के खिलाफ जनहित और किसानों से जुड़े मुद्दों को जनता तक पहुंचाया जाए, साथ ही बूथ और मंडल स्तर पर संगठन को सशक्त किया जाए।
नेता प्रतिपक्ष ने भी संगठनात्मक मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी हित में निष्ठा और सक्रियता के साथ काम किया जाए। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने और जनता के बीच लगातार संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए।
वहीं, सरिया और बरमकेला के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों ने प्रदेश और जिला नेतृत्व को आश्वस्त किया कि वे दिए गए दिशा-निर्देशों का पूरी निष्ठा से पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की कमियों को मुद्दों के साथ जनता के बीच उठाया जाएगा और ज्ञापन, धरना-प्रदर्शन के जरिए आवाज बुलंद की जाएगी।


