लाली लापता कांड में नया खुलासा : DNA रिपोर्ट में नर कंकाल का लाली के होने की पुष्टि, संदेहियों का होगा नार्को टेस्ट..

शेयर करें...

मुंगेली// मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र के बहुचर्चित ‘लाली’ लापता कांड में एक नया मोड सामने आया है। जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि पुलिस जल्द ही अपराधियों तक पहुंचेगी। दरअसल पुलिस ने कुछ दिनों पहले शमशान से बाल, कुछ कपड़े और मानव कंकाल जब्त कर DNA टेस्ट के लिए भेजा था। जांच उपरांत उस नर कंकाल की पुष्टि लाली के रूप में हुई है। इस खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और किसी बड़ी साजिश के तहत मासूम लाली की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

Join WhatsApp Group Click Here

बता दें कि, लोरमी के कोसबाड़ी निवासी लाली 11 अप्रैल की रात अपनी मां के साथ घर में सो रही थी, तभी अचानक वह लापता हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर एसआईटी की 7 टीमें गठित की गई थी, जो लगातार जांच में जुटी थीं। खबर ये भी है कि दो दिन बाद संदिग्धों का नार्को टेस्ट किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है। पुलिस को शक है कि लाली के साथ अपराधपूर्वक कृत्य किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस मामले को लेकर काफी राजनीतिक हलचल भी हुई थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने ‘बेटी बचाओ, न्याय यात्रा’ निकालकर लाली को न्याय दिलाने की मांग की थी। सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर आक्रोश देखने को मिला था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि संदिग्धों ने सहयोग नहीं किया तो एकपक्षीय कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब पूरे जिले की निगाहें इस बात पर टिकी है कि मासूम लाली के गुनहगार कौन हैं और उन्हें कब तक न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

1.40 लाख का इनाम किया गया था घोषित

बता दें कि लगभग डेढ़ महीने से लापता लाली को ढूढने या उसकी जानकारी देने वाले को प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधी ने ईनाम देने की घोषणा किया गया था। मुंगेली एसपी ने अपनी तरफ से 10 हजार, बिलासपुर आईजी ने 30 हजार और लोरमी विधानसभा चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी कोमल राजपूत ने बच्ची का पता बताने पर 1 लाख रुपए देने की घोषणा की थी। बावजूद इसके अबतक लाली का कोई सुराग नहीं मिला था. वहीं पास के शमशान में मिले नर कंकाल के DNA रिपोर्ट ने इस केस से पर्दा उठा दिया है। अब जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे इसमें कोई दो मत वाली बात नहीं है।

Scroll to Top