ट्रैक्टर चालक की लापरवाही ने ली बच्ची की जान, खेत से धान ढोते समय हुआ हादसा..

शेयर करें...

सारंगढ़ – बिलाईगढ़// ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के चलते मासूम बच्ची की मौत हो गई। मामला सरिया थाना अंतर्गत पीहरा गांव की है। जहां खेत से धान ढोते समय ट्रैक्टर के मटगार्ड में बैठी बच्ची फिसलकर नीचे गिर गई जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गई।

Join WhatsApp Group Click Here

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को ग्राम पिहरा निवासी 41 वर्षीय तिलक रात्रे अपने खेत में लगे धान की कटाई हार्वेस्टर से कराकर धान को ट्रैक्टर क्र. CG 13 BC 7577 में लोड कर घर भेज रहा था। चालक बजरंग रात्रे ने उस ट्रैक्टर के ट्राली को खेत में खडी़ कर दिया और ट्रैक्टर के मटगार्ड पर बालिका वर्षिका, गुनगुन व रत्थु को बैठाकर घर तरफ आ रहा था। उसी दौरान बोंदा पिहरा मार्ग पर मेढ़ में चढ़ाई करने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। जिससे मटगार्ड में बैठी तिलक रात्रि की बच्ची वर्षिका नीचे गिर गई। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई।

आनन फानन में परिजनों द्वारा इलाज के लिए उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरिया लागा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल सरिया पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक बजरंग रात्रे के विरुद्ध धारा 105 (1) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दिया है।

नौसिखिया चालकों के भरोसे ट्रैक्टर मालिक

वर्तमान में किसानों की धान पककर तैयार है। वहीं मौसम के लगातार खराब होने की वजह से अपनी फसल की कटाई युद्ध स्तर पर की जा रही है। ऐसे में किसानों की खेतों में कई हार्वेस्टर मशीन चल रहे है, जिसमें मिजाई किए धान को ट्रैक्टर की मदद से घर तक पहुंचाया जा रहा है। मगर इन ट्रैक्टरों के मालिक अपने ट्रैक्टर को नौसिखिया चालकों के भरोसे ही छोड़ दे रहे जिसके चलते इस प्रकार की अप्रिय घटनाएं सामने आती है। ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन मालिक न तो चालकों की उम्र देखते हैं, न ही लाइसेंस और न ही अनुभव। ऐसे में हादसे का होना आम बात है। जरूरत है वाहन मालिक सतर्कता दिखाते जागरूक हो जाएं।

Scroll to Top