शेयर करें...
बलौदाबाजार// छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मजगांव क्षेत्र में मिले सिर कटी लाश के रहस्य से पर्दा उठाते हुए पुलिस ने खुलासा किया है कि इस जघन्य हत्या की मास्टरमाइंड खुद मृतक की पत्नी ही थी। पति की प्रताड़ना, मारपीट और अमानवीय व्यवहार से तंग आकर पत्नी ने अपने मामा और दो सुपारी किलर्स के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिलवाया।
यह सनसनीखेज मामला 11 जनवरी 2026 की सुबह सामने आया था, जब हथबंद–भाटापारा रेलवे लाइन के पास ग्राम मजगांव क्षेत्र में एक युवक का सिर कटा हुआ शव मिला। शव की स्थिति देखकर प्रथम दृष्टया इसे रेल दुर्घटना का मामला दिखाने की कोशिश की गई थी। युवक का धड़ रेलवे ट्रैक पर पड़ा था, जबकि सिर मौके से गायब था। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, साइबर तकनीकी विश्लेषण किया, सोशल मीडिया के जरिए मृतक की पहचान के प्रयास किए और गांव-गांव जाकर पूछताछ की। लगातार जांच के बाद मृतक की पहचान गैस कुमार जोशी (39 वर्ष), निवासी ग्राम भोथीडीह, जिला बेमेतरा के रूप में हुई।
जांच आगे बढ़ने पर पुलिस को कई चौंकाने वाले तथ्य सामने मिले। पता चला कि गैस कुमार जोशी का अपनी पत्नी कुसुम जोशी के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था। वह पत्नी के साथ लगातार मारपीट करता था और उसके साथ अमानवीय व्यवहार करता था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि पति की प्रताड़ना और कथित अननेचुरल सेक्स की मांगों से पत्नी मानसिक रूप से बेहद परेशान थी।
इसी प्रताड़ना से छुटकारा पाने के लिए कुसुम जोशी ने अपने मामा राजेश भारती से संपर्क किया और पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसके बाद 40 हजार रुपये की सुपारी देकर दो युवकों को हत्या के लिए तैयार किया गया। साजिश के तहत पहले गैस कुमार जोशी की हत्या की गई, फिर पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया।
हत्या के बाद सिर को जमीन में दफन कर दिया गया, जबकि धड़ को रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया, ताकि मामला रेल हादसा लगे और किसी को हत्या की भनक न लगे। लेकिन पुलिस की बारीकी से की गई जांच ने आरोपियों की पूरी योजना को नाकाम कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में पत्नी कुसुम जोशी, उसके मामा राजेश भारती और दोनों सुपारी किलर्स को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस का कहना है कि यह मामला न केवल क्रूरता की हदें पार करता है, बल्कि रिश्तों में बढ़ते तनाव और अपराध की भयावह तस्वीर भी पेश करता है।


