छत्तीसगढ़ में फिर लौट रहा मानसून : अंधड़, कड़कती बिजली और झमाझम का ट्रिपल अटैक, कई जिलों में अलर्ट..

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसूनी सिस्टम सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने ताज़ा पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि अगले 5 दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं, सरगुजा संभाग के कुछ इलाकों में आज गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, मानसून द्रोणिका श्रीगंगानगर से लखनऊ, पटना होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली है। इसके अलावा, चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊंचाई तक सक्रिय है। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। बारिश की संभावना वाले जिले– सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर।

राजधानी रायपुर में आज आसमान में घने बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। इस बीच, राजनांदगांव प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा।

Scroll to Top