श्री हरिहर क्षेत्र केदार मदकू द्वीप में महाशिवरात्रि पर्व से पहले बैठक हुआ संपन्न

शेयर करें...

सरगांव//
श्री हरिहर क्षेत्र केदार मदकू द्वीप में प्रतिवर्षानुसार महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव आराधना महोत्सव से संबंधीत बैठक रूद्राक्ष वाटिका (श्री हरिहर क्षेत्र केदार मदकू द्वीप) में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी समिति के सदस्यों को दी गई।17 फरवरी 2023 को प्रारंभ होने वाले शिव आराधना महोत्सव के कलशयात्रा में आसपास के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में महिला एवं बालिकाएं और कीर्तन टोलियां अपनी सहभागिता देती हैं।उक्त कलशयात्रा हेतु संपर्क एवं अन्य व्यवस्थाओं का दायित्व राममनोहर दुबे, मनीष साहू, गोपाल सिंह ठाकुर, पीराराम, रामबिहारी वर्मा, चोलाराम आदि को दी गई है। यज्ञाचार्य, यजमान एवं संपर्क व्यवस्था प्रभात पांडेय, प्रदीप शुक्ला, सुनील साहू , अनिल वर्मा, यज्ञ मण्डप – परस साहू, शुभम साहू कार्यालय प्रभारी , प्रमोद पाण्डेय,मंच व्यवस्था – विजय सिंह ठाकुर, कमलेश अग्रवाल, रामकुमार गायकवाड़,
प्रचार प्रसार – शिव पाण्डेय, मुन्ना सिंह
भण्डारा व्यवस्था जीवन लाल कौशिक, भोलाशंकर अग्रवाल, डॉ रामेश्वर वर्मा, परस साहू , स्वच्छता-नेतराम सोनवानी आदि को विभिन्न दायित्व दिया गया। त्रिदिवसीय शिव आराधना महोत्सव के प्रथम दिवस ग्राम मदकू एवं परसवानी के महामाया मंदिर से यज्ञमंडप तक कलशयात्रा निकाली जावेगी। अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना के साथ यज्ञ प्रारम्भ होगा। प्रथम दिवस दो आवृत्ति रूद्राभिषेक पश्चात हवन, द्वितीय दिवस तीन आवृत्ति रूद्राभिषेक पश्चात हवन , महाशिवरात्रि की रात्रि में अहोरात्र चार आवृत्ति रूद्राभिषेक , अंतिम दिवस दो आवृत्ति रूद्राभिषेक पश्चात पूर्णाहुति के साथ यज्ञ संपन्न होगा। प्रतिदिन सायं 4 बजे से 7 बजे तक भजन, सेवा गीत एवं संगीतमय रामायण पाठ का आयोजन भी निश्चित किया गया है।
बैठक में सर्व जीवन लाल कौशिक, राममनोहर दुबे, संतोष तिवारी, भगवती प्रसाद मिश्र, मनीष अग्रवाल, मनीष साहू, भोलाशंकर अग्रवाल,परस साहू, प्रमोद दुबे, गोपाल सिंह ठाकुर, परमेश्वर राजपूत, रामकुमार गायकवाड़, पीला राम चोलाराम, मुन्ना सिंह सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top