समाज के आदर्शों के प्रति निष्ठावान होना ही समाजसेवा- जवाहर यादवअठोरिया यादव समाज की बैठक ग्राम लमती में संपन्न

शेयर करें...

सरगांव// किसी भी समाज का इतिहास, संरचना एवं सामाजिक व्यवस्था एक दिन से नहीं बनता यह हमारे पूर्वजों एवं बुद्धिजीवियों के द्वारा सदियों से रचनात्मक शक्तियों के मौन कार्यकलापों का परिणाम होता है।

Join WhatsApp Group Click Here

उक्त उद्गार छत्तीसगढ़ अठोरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष जवाहर यादव ने ग्राम लमती में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि समाज के आदर्शों के प्रति निष्ठावान होना ही सच्ची समाज सेवा है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि समाज की धनराशि को अनावश्यक खर्च नहीं किया जाएगा।

बैठक की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना से हुई। तत्पश्चात सभापति के रूप में नोहर यादव का चयन किया गया। अतिथियों के स्वागत के बाद उद्बोधन कार्यक्रम हुआ । इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष किरण यादव ने कहा कि सामाजिक संगठन में महिलाओं को बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए। यदि समाज में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होती है तो यादव समाज के तीनों विंग मिलकर एक साथ उसका समाधान खोजे ताकि किसी को यह मत लगे हमारे साथ पक्षपात किया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रवक्ता ललित यादव ने समाज के संविधान की महत्ता बताते हुए कहा कि सभी इकाई में संविधान की प्रति वितरित की जाए ताकि आने वाले बैठक में एक-एक बिंदु पर बिंदुवार चर्चा की जाए। मीडिया प्रभारी तेरस यादव ने शैक्षणिक व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं को समाज के बीच रखा कि कौन सी परीक्षा के लिए कब से तैयारी की जानी चाहिए और चूंकि आजकल ऑनलाईन का जमाना है इसलिए शासकीय सेवा में यदि परीक्षा के माध्यम से भर्ती हो रहा है तो आप लोग अपने बच्चों को उस परीक्षा के लायक बनाये ताकि उनका चयन हो सके। इस अवसर दिलचंद यादव, शिवशंकर यादव , राजकुर यादव, अश्वनी यादव, अर्जुन यादव, किशन यादव, सखा यादव, सीताराम यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रमेश यादव ने किया तथा आभार प्रदर्शन नोगेन्द्र यादव ने किया। ग्राम लमती से नोगेन्द्र यादव, मेलाराम यादव, निरंजन यादव, कोंदा यादव, राजेश, छोटू यादव सरगांव से रुपेश यादव, धन्नू यादव, बद्री यादव, जोहन यादव, अशोक यादव, बसंत यादव, झूलना से नेतराम यादव, हथकेरा से पंचूराम यादव, पेण्ड्री से मनहरण यादव। बिलासपुर से अशोक यादव, मनोज यादव, दिलचंद यादव, हजारी लाल यादव, मोती यादव, विक्की यादव, अशोक यादव, कन्हई यादव, मुकेश यादव सहित समाज के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

Scroll to Top