शेयर करें...
मुंगेली// सुशासन तिहार के दौरान हाल ही में शुरू हुए इंटिग्रेटेड मॉडर्न कंट्रोल रूम ने पुलिस को एक बड़ी कामयाबी दिलाई है। ऑपरेशन बाज के तहत मुंगेली पुलिस ने शहर के पॉश कॉलोनियों के सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने इस कार्रवाई में दो आरोपियों और दो नाबालिगों को पकड़कर 20 लाख से ज्यादा नगद, सोने-चांदी के गहने, कार और मोबाइल मिलाकर कुल 30,67,740 रुपये का माल बरामद किया है।
कैसे हुआ खुलासा
27 जुलाई को पृथ्वीग्रीन कॉलोनी फेस-1 में रहने वाले आयुष राम के घर का ताला तोड़कर चोर 24,50,000 रुपये नकद और सोने-चांदी के गहने ले गए थे। उसी रात त्रिभुवन लाल यादव के घर से भी नकदी और गहने चोरी हुए। दोनों मामलों में थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध दर्ज किया गया।
पुलिस ने कॉलोनी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्ध वाहनों की लिस्ट बनाई। एक सफेद वैगन-आर (CG-04 KY-8365) पर शक गहराया। वाहन को ट्रैक करते हुए पुलिस टीम ने बिलासपुर, रायपुर और दिल्ली एयरपोर्ट तक की फुटेज चेक की। सुराग मिलने पर टीम मध्यप्रदेश और दिल्ली रवाना हुई।
दिल्ली से पहले ग्वालियर में घेराबंदी
आरोपी चोरी के बाद दिल्ली जाकर मौज कर रहे थे। खाटूश्याम से लौटते समय ग्वालियर में पुलिस ने घेराबंदी कर एक नाबालिग को पकड़ लिया, जबकि मुख्य आरोपी संदीप सतनामी भाग निकला। आगे की तलाश में पुलिस ने ग्राम सिंगारपुर में दबिश देकर वेदप्रकाश साहू उर्फ बेदू, गुलशन साहू और एक और नाबालिग को हिरासत में लिया।

बरामदगी
पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल की और उनके बताए स्थानों से भारी मात्रा में नकदी और गहने बरामद हुए।
- नकद: ₹20,14,740
- सोने-चांदी के जेवर: ₹6,65,000
- कार (वैगन-आर): ₹4,00,000
- मोबाइल: ₹48,000
कुल मूल्य: ₹30,67,740
गिरफ्तार आरोपी
- वेदप्रकाश साहू उर्फ बेदू (30 वर्ष), निवासी भाठापारा, बलौदाबाजार
- गुलशन साहू (25 वर्ष), निवासी साहूपारा सिंगारपुर, बलौदाबाजार
- दो नाबालिग (बाल संप्रेक्षण गृह भेजे गए)
मुख्य आरोपी संदीप सतनामी और मंजीत अभी फरार हैं। जांच में पता चला कि गिरफ्तार आरोपियों और फरार संदीप-मंजीत के खिलाफ बलौदाबाजार, रायपुर और अन्य जिलों में चोरी, मारपीट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध पहले से दर्ज हैं।
इस सफलता में थाना प्रभारी फास्टरपुर निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली उपनिरीक्षक गिरजा शंकर यादव, उपनिरीक्षक सुशील कुमार बंछोर (प्रभारी सायबर सेल) और कई आरक्षकों की अहम भूमिका रही।
पुलिस की अपील
मुंगेली पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि—
- अगर आपके आस-पास कोई संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी थाने या डायल 112 पर सूचना दें।
- घर खाली छोड़ने से पहले दरवाजों और खिड़कियों की अच्छी तरह जांच करें, कीमती सामान सुरक्षित स्थान पर रखें।
- मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरे लगवाने और सक्रिय रखने में सहयोग करें, ताकि अपराधियों पर जल्द कार्रवाई की जा सके।
- चोरी या अन्य आपराधिक गतिविधि की सूचना मिलने पर बिना देरी पुलिस को जानकारी दें।
You must be logged in to post a comment.