गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे प्रेमी की बेदम पिटाई, फिर पंचायत ने सुनाया साथ रहने का फैसला, वीडियो वायरल होने से बढ़ी चर्चा..

शेयर करें...

अंबिकापुर// लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुहपुटरा में प्रेम प्रसंग का एक मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक, एक शादीशुदा महिला से प्रेम करने वाला युवक आधी रात चोरी-छिपे अपनी प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंच गया। गांव वालों को इसकी भनक लगते ही उन्होंने युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया।

Join WhatsApp Group Click Here

हाथ-पैर बांधकर की पिटाई

गांव वालों ने युवक को पकड़ने के बाद उसके हाथ-पांव बांध दिए और उसकी जमकर पिटाई की। बताया जा रहा है कि महिला के घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था, जिसके चलते उन्होंने युवक के साथ मारपीट की। इस दौरान गांव के कई लोग मौके पर मौजूद थे। घटना का वीडियो भी बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गांव में बुलाई गई पंचायत

मामले को बढ़ते देख गांव के बुजुर्गों ने पंचायत बुलाई। पंचायत के सामने प्रेमी-प्रेमिका को बुलाया गया और दोनों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान प्रेमिका ने युवक के साथ जाने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद पंचायत ने आपसी सहमति से प्रेमिका को युवक के सुपुर्द कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर लखनपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई। लिहाजा पुलिस ने पंचायत के फैसले के बाद मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।

वीडियो वायरल होने से बढ़ी चर्चा

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो गांव के किसी व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में युवक को बंधक बनाकर पिटाई करते और फिर पंचायत के सामने बैठाए जाने का दृश्य देखा जा सकता है। वीडियो के वायरल होते ही यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।

सामाजिक दृष्टिकोण से मामला संवेदनशील

गांव में पंचायत द्वारा किए गए निपटारे को लेकर लोगों की अलग-अलग राय सामने आ रही है। कुछ लोग इसे गांव की परंपरा के अनुसार सही मान रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग हाथ-पांव बांधकर युवक की पिटाई को अमानवीय बता रहे हैं। पुलिस ने भी फिलहाल मामले पर नजर बनाए रखी है ताकि भविष्य में किसी तरह की अप्रिय घटना न हो।

Scroll to Top