पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में संशोधन की अंतिम तिथि 10 जनवरी, छात्र-छात्राएं समय पर करें प्रक्रिया पूरी..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति से जुड़े विद्यार्थियों के लिए अहम सूचना सामने आई है। जिले में संचालित सभी शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों, आईटीआई सहित अन्य संस्थानों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों के लिए संस्था परिवर्तन, पाठ्यक्रम परिवर्तन और अन्य आवश्यक संशोधन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2026 तय की गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया के तहत कक्षा 12वीं से उच्चतर स्तर के विद्यार्थियों को निर्धारित तिथि तक सभी आवश्यक बदलाव पूरे कर लेने होंगे। 10 जनवरी के बाद छात्रवृत्ति पोर्टल बंद कर दिया जाएगा, जिसके बाद किसी भी प्रकार का संस्था या पाठ्यक्रम परिवर्तन संभव नहीं होगा।

प्राचार्यों, संस्था प्रमुखों और छात्रवृत्ति प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने संस्थानों के विद्यार्थियों को समय रहते इस संबंध में जानकारी दें और प्रक्रिया पूर्ण कराएं। यदि तय समय सीमा के भीतर आवश्यक कार्यवाही नहीं की जाती है और किसी विद्यार्थी की छात्रवृत्ति रुकती है, तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित संस्था प्रमुख की होगी।

छात्रों से अपील की गई है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और जल्द से जल्द अपने आवेदन की जांच कर आवश्यक संशोधन पूरा कर लें, ताकि छात्रवृत्ति का लाभ मिलने में किसी तरह की परेशानी न हो।

Scroll to Top