वन विभाग द्वारा आरा मिल भेजी गई उड़नदस्ता टीम, जांच के बजाय शराब पार्टी करते मिले कर्मचारी, तस्वीर वायरल होने के बाद कार्रवाई की बात कर रहे अफसर..

शेयर करें...

जांजगीर-चांपा/ जिले के बम्हनीडीह के खपरीडीह गांव की आरा मिल में वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा शराब पार्टी की गई। शराब पीते तस्वीर वायरल होने के बाद कर्मचारियों की डॉक्टरी जांच की गई, जिसमें 5 कर्मचारी द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई है। वही DFO हिमांशु डोंगरे ने कहा है कि मामले में कार्रवाई की जाएगी। कर्मचारियों के द्वारा ड्यूटी के दौरान वर्दी में शराब पार्टी करने वन विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है।

Join WhatsApp Group Click Here

दरअसल, खपरीडीह गांव की आरा मिल की जांच के लिए उड़नदस्ता टीम को भेजी गई थी, लेकिन वहां जांच की बजाय शराब पार्टी करते वन विभाग के कर्मचारी मिले। शराब पीते कर्मचारियों की तस्वीर वायरल होने के बाद वन विभाग में हड़कम्प मच गया है। मामले के तूल पकड़ने के बाद DFO हिमांशु डोंगरे ने कार्रवाई की बात कही है। अब देखना होगा, क्या कार्रवाई की जाती है ?

Scroll to Top