रहस्यमयी प्रेम की कहानी “बलि” फिल्म का फर्स्ट लुक आया सोशल मीडिया पर, हॉरर थीम और सनातन आस्था से जुड़ी प्रेम कहानी का दिखा अनोखा संगम..

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म “बलि” का फर्स्ट लुक आधिकारिक रूप से आज Aakriti फिल्म हाउस के यूट्यूब चैनल सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ किया गया। फ़र्स्ट लुक में ही फ़िल्म की रहस्यमयी और गहराई से भरी दुनिया की झलक देखने को मिली, जो दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा रही है। “बलि” सिर्फ़ एक रहस्यमई प्रेम कहानी ही नहीं, बल्कि यह एक ऐसा सफर है जो सनातन आस्था, परंपराओं और बलिदान की भावना को आधुनिक सिनेमा की भाषा में प्रस्तुत करता है। फ़िल्म की कहानी हॉरर थीम पर आधारित है, जिसमें प्रेम और श्रद्धा के बीच का द्वंद्व बेहद संवेदनशीलता और गहराई से उकेरा गया है।

Join WhatsApp Group Click Here
आगामी फिल्म “बलि” का फर्स्ट लुक

निर्माताओं सुरेंद्र निषाद और दीपक जायसवाल के अनुसार, “बलि” दर्शकों को न सिर्फ़ भावनात्मक रूप से जोड़ेगी, बल्कि उन्हें आत्ममंथन के लिए भी प्रेरित करेगी। इस फ़िल्म में भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को नए दृष्टिकोण से दर्शाने का प्रयास किया गया है।

बता दें कि इस फिल्म को वैदेही और जवानी जिंदाबाद के डायरेक्टर गंगासागर पंडा डायरेक्ट करेंगे। इनके साथ आदिश कश्यप क्रिएटिव डायरेक्टर की भूमिका निभाएंगे। डायरेक्टर गंगासागर पंडा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मशहूर सिंगर अनुराग शर्मा बलि में मुख्य किरदार के रूप में बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे है। वहीं फिल्म बलि के प्री प्रोडक्शन का काम भी लगभग पूर्ण कर लिया गया है और मई महीने से इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी। फिल्म में मोनिका – तोशान और अनुराग शर्मा का संगीत दर्शकों को खूब लुभाएगी। इस फ़िल्म मे कलाकार के रूप मे लक्षित झांझी, अनुराग शर्मा, क्रांति दीक्षित, अनुपम वर्मा, अंजली चौहान, संगीता निषाद, दिव्या नागदेव, नीरज उईके सहित छत्तीसगढ़ के अन्य कलाकार नजर आएंगे।

Scroll to Top