शेयर करें...
रायगढ़// रायगढ़ में एनटीपीसी लारा परियोजना में पदस्थ ठेका कंपनी के सुपरवाइजर ने फांसी लगा ली। सुबह बंद कमरे में उसकी लाश मिली। जब मामले की जानकारी उसके साथियों को लगी, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मामला पुसौर थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, साहिल शर्मा (25) गुना इंजीनियरिंग ठेका कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। करीब डेढ़ महीने से कंपनी का एनटीपीसी लारा प्रोजेक्ट में काम चल रहा है। जहां साहिल अपने 6 साथियों के साथ ठेंगापाली स्थित किराए के मकान में रह रहा था। 3 साथी अभी छठ पूजा के लिए गांव गए हुए थे।
ऐसे में साहिल, मनोज और देवकुमार बुधवार की रात को सभी ने खाना खाया और देर रात में मनोज, देवकुमार हॉल में सो गए। जबकि साहिल अंदर कमरे में सोने चला गया। सुबह लगभग 7 बजे तक साहिल के न उसके साथियों ने उसे उठाने के लिए दरवाजा खटखटाया और मोबाइल से कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद जब उन्होंने रोशनदान से झांका, तो देखा कि पंखे में कपड़ा टंगा हुआ था और साहिल बेड पर पड़ा हुआ है। इसके बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जहां पुलिस मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि पुलिस मामले में बारीकी से जांच कर रही है। शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।



