शेयर करें...
मुंगेली/ जिला मुख्यालय स्थित ग्राम करही में संचालित निजी स्कूल अध्ययन इंटरनेशनल में प्रार्थी की बच्ची अध्ययनरत है, व्यस्तता के चलते परिजनों ने स्कूल से संचालित बस में उसके आने जाने के लिए व्यवस्था बना रखी है, गत दिवस जब उनकी बच्ची स्कूल से घर पहुंची तो वह रो रही थी, मां के पूछने पर उसने बताया कि बस के दाढ़ी वाले अंकल ने उसके साथ गंदी हरकत की है, जिस कारण उसे दर्द हो रहा है। मॉ ने जब चेक किया तो देखा कि बच्ची के योनीद्वार से लगातार खून बह रहा था। जिसे लेकर प्राथमिक उपचार के लिए यशोदा हॉस्पिटल डॉ. प्रियंका जांगड़े के पास पहुंचे। डॉक्टर ने उपचार के दौरान बताया कि बच्ची के निचले भाग में उंगली डाला गया है जिस कारण खून का रिसाव हो रहा है। इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंच कर आरोपी बस कंडक्टर के विरूद्ध अपराध दर्ज करने की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी मनीष तिवारी उर्फ नीलू के विरूद्ध धारा 376 एबी लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की गई।
परिजनों ने की फांसी की मांग
बच्ची के परिजन आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहें हैं उनका कहना है कि जिस व्यक्ति को 05 साल की मासूम में हवस नजर आ रहा है ऐसे लोग समाज के लिए घातक है, ऐसे लोगों को जल्द से जल्द फांसी पर लटका देना चाहिए, ताकि समाज से ऐसी गंदगी साफ हो, इसके बाद ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति बंद हो जाएगी।