शेयर करें...
रायगढ़// विकासखंड पुसौर में विश्व आदिवासी दिवस पखवाड़े का आयोजन इस वर्ष भी बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्व आदिवासी समाज के देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना और आदिवासी महापुरुषों के तैल चित्रों पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद बाजार चौक से पुसौर बस्ती होते हुए मंडी प्रांगण तक विशाल रैली निकाली गई। रैली में पारंपरिक वाद्ययंत्र, नृत्य और आदिवासी पहनावे ने माहौल को पूरी तरह सांस्कृतिक रंग में रंग दिया।
मंडी प्रांगण में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति से जुड़े विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। मंच पर गीत, नृत्य और पारंपरिक प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और नगद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील भोय, अध्यक्ष हेमलाल सिदार और संरक्षक भवानी सिंह रहे। अतिथि बच्छ भोई ने संबोधन में कहा कि जल, जंगल और जमीन आदिवासी समाज की पहचान और जीवन का आधार है, इसलिए हम सभी को इसे संरक्षित रखने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष हेमलाल सिदार ने समाज के लोगों से शिक्षित होने और अपने हक-अधिकार के प्रति जागरूक रहने की अपील की।
इस महापर्व में आदिवासी समाज के कर्मचारी, सगा-बंधु, बुजुर्ग, युवा, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। पुसौर के सर्व आदिवासी समाज के सदस्यों और अधिकारियों-कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी और समर्पण से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ